HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare | HDFC Bank me mobile number change kaise kare

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare ; नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और ने आर्टिकल में आज किस आर्टिकल में आप लोगों को बताया गया है कि अगर आप लोग का भी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है। और आप अपना एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं। या पहले से जो नंबर जुड़ा हुआ है वह खो गया और आप नया नंबर को जोड़ना चाहते हैं। तो आप किस प्रकार से अपना मोबाइल नंबर को जोड़ेंगे या चेंज करेंगे। तो आप इस आर्टिकल में बन रही इस आर्टिकल में आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिखाया गया है।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare

NameHDFC Bank
Post NameHDFC Bank me Mobile Number kaise link kare
Post TypeLatest Update
ModeOnline
Official Website https://www.hdfcbank.com/




HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare ; दोस्तों बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको ब्रांच जाना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं,  बिना ब्रांच आए हुए।

और आप अपना एटीएम मशीन के द्वारा भी अपने बैंक में मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड नहीं बना है, और आपका नंबर भी बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आपको वाराणसी जाना होगा,

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare ; अच्छी बात यह है कि अब बहुत सारे बैंक मोबाइल नंबर आप घर बैठे बदल सकते हैं यानी आपका मोबाइल नंबर जो बैंक में लिंक है या खो गया है तो आप अपना दूसरा नंबर को लिंक कर सकते हैं। ऐसे ही एक ऐसा बैंक एचडीएफसी बैंक है, जहां आप अपना बैंक का मोबाइल नंबर खो गया है, तो आप अपना बैंक में ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फोन से लिंक कर सकते हैं।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare :-
दोस्तों एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है ।

•सबसे पहले आपको HDFC Bank के official website पर जाना होगा।

•HDFC Bank का अधिकारी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है लिंक पर क्लिक करें।

TelegramClick Here
WhatsappClick Here
Official LinkClick Here

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare

•लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare



•अब आपको Let’s Begin का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है।

•क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस ओपन होगा।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare



•अब आपसे पूछा जाएगा आपके पास जो भी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो Yes पर क्लिक करेंगे नहीं है तो No पर क्लिक करेंगे।

•फिर अपना मोबाइल नंबर टाइप कीजिए नीचे तीन ऑप्शन मिलेगा आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

•जैसे पैन कार्ड जन्मतिथि कस्टमर आईडी किसी एक को सेलेक्ट कीजिए।

•फिर उसका नंबर टाइप कीजिए और Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए आपका नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी वेरीफाई कीजिए।

•दूसरा पेज में आपका नाम कस्टमर आईडी पहले से जो नंबर लिंक है वह नंबर देखने को मिल जाएगा नीचे फोटो में देख सकते हैं।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare



•आप फोटो में देख सकते हैं स्टेप बाय स्टेप हमने आपको बताया है यहां पर आपका नाम देखने को मिल जाएगा और आपका कस्टमर आईडी।

•और आपका जो भी पुराना नंबर लिंक है वह नंबर देखने को मिल जाएगा।

•फिर अपना नया मोबाइल नंबर फिल अप करना है और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कीजिएगा फिर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन और एक्सपायरी डेट लिखना होगा।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare



•एटीएम कार्ड का लास्ट चार नंबर भी लिखना होगा एक्सपायरी डेट भी लिखना होगा और आपको अपना एटीएम कार्ड का पिन भी फिल अप करना होगा उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है ?

Read Also:- HDFC Bank Aadhar DBT Link kaise kare

•और समित पर क्लिक कर देना है अब आप मोबाइल नंबर जो नया वाला दिए हैं वह एचडीएफसी बैंक में लिंक करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड कर दिया जाता है।

HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare



•और आपको एक रेफरेंस नंबर भी मिल जाता है उसके बाद तीन से चार दिन बाद आपके बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाता है।


HDFC Bank me Mobile Number kaise link kare ;दोस्तों हमारे द्वारा दिया गया जानकारी आपको अच्छा लगे तो हमें कमेंट जरुर करें और कोई भी परेशानी हो तो हमें सोशल मीडिया पर मैसेज कर सकते हैं।

Leave a Comment