Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode ; नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में आप लोग को बताने वाले हैं। कि अगर आप लोग भी एक राशन कार्ड धारक हैं, और आप लोग अपने राशन कार्ड में एक नया नाम को जोड़ना चाहते हैं। तो आप बिना ब्लॉक गए ही अपने मोबाइल फोन से अपनी राशन कार्ड में एक नया नाम को जोड़ सकते हैं।
Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode
Post Name | Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode |
Post Type | Latest Update |
Mode | Online |
कितना शुल्क देना होगा | नि – शुल्क सुधार कर पायेगे। |
Bihar Ration Card Correction Kaise Kare | Articial Read last tak |
तो आप लोग किस प्रकार से जोड़ना है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें
Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode ; दोस्तों पहले क्या होता था राशन कार्ड का कुछ भी काम करना हो जैसे राशन कार्ड बनाना राशन कार्ड में नाम योजना डिलीट करना यह सभी आपको ऑफलाइन होता था, आपका जो भी नजदीक में ब्लॉक था वहां पर जाकर आप अपना आवेदन करते थे।
read also:-Bank Account Ko NPCI Se Link Kaise Kare 2024
लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने राशन कार्ड में नया नाम को जोड़ सकते हैं नया राशन कार्ड बना सकते हैं।
Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode ; दोस्तों राशन कार्ड में नया नाम को जोड़ने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरी होती है।
जो कि आपको नीचे बतलाया गया कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है।
1. आधार कार्ड सभी मेंबर का
2. जिसका नाम जुड़ेगा उसका आधार कार्ड
3. जाति आय निवास राशन होल्डर का
4. फैमिली फ़ोटो
5. पासबुक राशन कार्ड होल्डर का
6. मोबाईल नंबर
7. Viklangata certificate
• Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode ;तो राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए यह डॉक्यूमेंट आपके पास रहना चाहिए तभी आप अपने राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम आप जोड़ सकते हैं ऑनलाइन ।
Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode ;दोस्तों राशन कार्ड में नया नाम को जोड़ने के लिए आपको कुछ स्टेप का फॉलो करना होगा उसके बाद आप अपना राशन कार्ड में नया नाम को जोड़ सकते हैं।
• राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा । आपके राज्य का जो भी ऑफिशल वेबसाइट है उसे पर आपको जाना होगा।
• ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद आपको अप्लाई फॉर ऑनलाइन आरसी का ऑप्शन आएगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
• अब आपके सामने मेरी पहचान पर आपको एक आईडी क्रिएट करना होगा, आईडी क्रिएट करने के लिए
• आपको नीचे में न्यू यूजर साइन अप का मेरी पहचान पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो चुका है।
• आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा, उसके बाद आपको जो राशन कार्ड का में होल्डर है उसका नाम फिलप करना होगा।
• फिर आपको राशन कार्ड होल्डर का डेट ऑफ बर्थ फिल अप करना है, और उसका जेंडर सेलेक्ट करना है।
• फिर आपको एक आईडी क्रिएट करना होगा उसके बाद आपको पासवर्ड बना लेना है फिर आपको वेरीफाई वाले बटन पर क्लिक करके अपना आईडी क्रिएट हो जाएगा ।
• अब आपको लोगिन करने के लिए होम पेज पर आना होगा, आपके मोबाइल वाले पर क्लिक कर देना है।
• अब आपको अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा । तो लोगिन करने के लिए आप तुम्हारे को ओटीपी जाता है उसे ओटीपी को फिल अप करके सबमिट करेंगे तो आप लोगों हो जाएंगे।
• अब आपके सामने अप्लाई का ऑप्शन आएगा, आप उसे पर क्लिक करेंगे, आपको एक ऑप्शन शो करेगा अप्लाई फॉर करेक्शन इस पर आपको क्लिक कर देना है।
• अब आपको अपना राशन नंबर डालकर सर्च पर क्लिक कर देना है, उसके बाद अब आपको जो राशन कार्ड का होल्डर है।
• उसका आपको नाम पिता का नाम जेंडर जाति आय प्रमाण पत्र संख्या जाति प्रमाण पत्र संख्या बैंक अकाउंट नंबर address यह सारा चीज आपको फिलप करना होगा।
• यह सारा चीज फिलप करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपका नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा ।
• अब आपके सामने राशन कार्ड में जितना भी मेंबर होगा सर मेंबर का नाम शो कर दिया जाएगा , अब आपको नीचे में ऐड मेंबर का भी ऑप्शन शो करेगा उसे पर क्लिक कर देनाहै।
• अब आप जिसे भी नाम जोड़ना चाहते हैं उसका नाम उसका फादर नेम जेंडर जन्मतिथि आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर यह सारा डिटेल आपको फील अप करना होगा।
• सारा डिटेल फील अप करने के बाद आपको ऐड मेंबर पर क्लिक कर देना है । अब उसके बाद आपको सबमिट एंड गो टू अनादर वेरिफिकेशन पर क्लिक कर देना है।
• उसके बाद अब आपको एक फैमिली फोटो अपलोड करना है, उसके बाद राशन कार्ड का होल्डर का एक सिग्नेचर अपलोड करना है।
• उसके बाद आपको एक पीडीएफ में पूरे परिवार का आधार कार्ड का फोटो कॉपी और राशन कार्ड होल्डर का बैंक पासबुक और आवासीय प्रमाण पत्र एक पीडीएफ में बनाकर अपलोड कर देना है।
• उसके बाद आपको इनकम सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा, फिर आपको जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
• उसके बाद आपको फाइनेंस कमीशन समिति पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आप राशन कार्ड में ऐड मेंबर सक्सेसफुली हो जाएगा।
• तो आप इस प्रकार से राशन कार्ड में एक नया नाम को जोड़ सकते हैं हमने इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिखाएं हैं ।
Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode Bihar Ration Card Me Online Naam Kaise Jode