Canara bank me dbt link kaise kare | How to link dbt in canara bank

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए वीडियो में दोस्तों आज की इस वीडियो में हम बात करने वाले एनपीसीआई के पोर्टल से केनरा बैंक में आधार एनपीसीआई किस प्रकार से लिंक करेंगे।

अगर आप लोग को अपने केनरा बैंक में एनपीसीआई के पोर्टल से एनपीसीआई लिंक करना है अपने केनरा बैंक में तो आप इस आर्टिकल को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों पहले क्या होता था अपने बैंक में डीबीटी एनपीसीआई को लिंक करने के लिए आपको अपने केनरा बैंक के होम ब्रांच जाना होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है ।

अब आप केनरा बैंक में आधार एनपीसीआई आप ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से बिना ब्रांच जाए हुए।


केनरा बैंक में आधार से लिंक करना क्यों जरूरी होता है?
० केनरा बैंक में आधार सेटिंग इसलिए कराया जाता है कि सरकार के जितने भी स्कीम होते हैं।

० सभी स्कीम का रुपया डीबीटी एनपीसीआई के माध्यम से आपके अकाउंट में आता है!

० अब आपको पे फोन गूगल पर पेटीएम चलाने के लिए भी अपने केनरा बैंक में आधार एनपीसीआई को लिंक करना होगा!

केनरा बैंक में आधार सेटिंग करने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगते हैं?

० आधार कार्ड नंबर
० केनरा बैंक अकाउंट नंबर
० आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
० मोबाइल फोन होना चाहिए

० अगर आप लोग के पास यह सारा चीज है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपने केनरा बैंक में आधार डीबीटी एनपीसीआई को लिंक कर सकते हैं!

० दोस्तों केनरा बैंक में आधार एनपीसीआई लिंक करने के लिए आपको कुछ स्टेप का फॉलो करना होगा जो कि आपको नीचे बताया गया है।

० केनरा बैंक में आधार एनपीसीआई को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा!

० उसके बाद आपके सामने एनपीसीआई का पोर्टल ओपन हुआ रहेगा, जिसमें आपको एक ऑप्शन शो करता है कंजूमर का

० आपको कंज्यूमर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है! उसके बाद आपके सामने चार-पांच ऑप्शन शो करेगा।

० अब आपको एक ऑप्शन शो करेगा भारत आधार सीडिंग आपको उस पर क्लिक कर देना है।

० क्लिक करने के बाद अब आपको केनरा बैंक में आधार डीबीटी एनपीसीआई लिंक करने का ऑप्शन आ जाता है।

० अब आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर फिलप करना होगा।
० उसके बाद आपको सीडिंग सेलेक्ट करना होगा।

० उसके बाद आपको अपना केनरा बैंक सेलेक्ट कर लेना है!

० उसके बाद आपको केनरा बैंक का अकाउंट नंबर फिलप करना होगा!

० फिर आपको कंफर्म केनरा बैंक का अकाउंट नंबर फिलप करना होगा!

० अब आपको अपना टाइम एंड कंडीशन एक्सेप्ट कर लेना है, उसके बाद आपको कैप्चर आप शो करेगा कैप्चा फिल अप करना है।

० और प्रोसेस्ड वाले बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपका आधार का इस्तेमाल पर एक ओटीपी सेंड किया जाता है।

० अब आपको उसे ओटीपी को फिल अप करके सबमिट करेंगे। उसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाता है जी रेफरेंस नंबर से आप अपना ट्रैक भी कर सकते हैं।

० अब आपको आधार सेटिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपके ऊपर में एक ऑप्शन शो करता है चेक योर सर्विस स्टेटस उसे पर क्लिक करेंगे।

० तो आपको अपना सीडिंग वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।

० और आप किस डेट को अपना आधार डीबीटी एनपीसीआई लिंक के उसे डेट को सेलेक्ट करेंगे।

० फिर आपको अपना सर्विस सेलेक्ट कर लेना आधार सेटिंग स्टेटस।

० उसके बाद आपको कैप्चा फिलप करके चेक स्टेटस पर क्लिक कर देंगे तो उसके बाद आपका स्टेटस चेक हो जाएगा कि आपका डीबीटी एनपीसीआई से लिंक हुआ या नहीं!

Leave a Comment