Indian Bank me aadhar NPCI Link Online ; नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को बताने वाले इंडियन बैंक के बारे में, अगर आप लोग का भी अकाउंट इंडियन बैंक में है,
और अभी तक आप लोग इंडियन बैंक में अपना आधार एंड NPCI या dbt लिंक नहीं कराए हैं, तो अगर आप करना चाहते हैं तब बिना बैंक जाए घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।
Indian Bank me aadhar NPCI Link Online
Indian Bank me aadhar NPCI Link Online ; दोस्तों अगर आप आधार एनपीसीआई लिंक कर लेते अपने बैंक अकाउंट में तो भारत सरकार का जितना भी स्कीम का रुपया होता है सर आपको आधार एंड पीसीआई या डीबीटी के माध्यम से आपके अकाउंट में दीया जाता हैं।
Indian Bank me aadhar NPCI Link Online ; दोस्तों पहले आधार एनपीसीआई या डीटी लिंक करने बैंक जाना होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने इंडियन बैंक में आधार एनपीसीआई लिंक या डीबीटी लिंक कर सकते हैं।
Indian Bank me aadhar NPCI Link Online ; दोस्तों इंडियन बैंक में डीवीटी या एनपीसीआई लिंक करना बहुत ही आसान हो गया है, अगर आप लोग अपना इंडियन बैंक में डीबीटी या एनपीसीआई को लिंक करना चाहते हैं तो आपको कुछस्टेप को फॉलो करना होगा।
० आपको सबसे पहले इंडियन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा, उसके लिए आपको अपना कोई एक ब्राउज़र ओपन करना है।
० और आपको सर्च करना इंडियन बैंक यह टाइप करके आपको सर्च कर देना है, तो आपका समय जो पहला लिंक आता है उसे लिंक पर क्लिक करेंगे।
० क्लिक करने के बाद आपके सामने इंडियन बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो चुका है!
० अब आपको अपने इंडियन बैंक में आधार एनपीसीआई या dbt लिंक करने के लिए आपको डायरेक्ट नीचे की ओर आना है।
० और आपको नीचे में एक ऑप्शन शो करेगा, aadhar seeding online आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
० अब आपके सामने इंडियन बैंक में आधार लिंक करने का प्रक्रिया ओपन हो जाता है!
० जिसमें आपको सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर फिलप करना होगा!
० उसके बाद आपको दिए गए कैप्चा को फिल अप करना है!
० उसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
० अब आपका आधार रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उसे ओटीपी को फिल अप करके सबमिट करेंगे!
read also:- Indian Overseas Bank Aadhar Seeding Online
० तो आपका इंडियन बैंक में आधार सेटिंग का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है और आपको एक मैसेज भी आपके मोबाइल में प्राप्त हो जाता है कि आपका आधार से लिंक सक्सेसफुली हो चुका है!
० अब आपको मात्र 24 घंटे का इंतजार करना होगा आपके बैंक में सक्सेसफुली आधार डीबीटीएनपीसीआई लिंक हो!
० दोस्तों आप इस प्रकार से इंडियन बैंक में अपना आधार एनपीसीआई या डीटी लिंक इस प्रकार से कर सकते हैं!