Naam se Pan Card Number kaise Nikle | Pan Card number kaise pata kare 2024

Naam se Pan Card Number kaise Nikle ; नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में आप लोग को हम बताने वाले हैं, अगर आप लोग का पैन कार्ड कहीं खो गया या चोरी हो गया है, तो आप अपना पैन नंबर मालूम करना चाहते हैं । तो किस प्रकार आप बिल्कुल फ्री में बिना ₹1 लगाए आप अपना pan नंबर को मालूम कर सकते हैं। तो आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताया तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें। 

Naam se Pan Card Number kaise Nikle

Name of The PostNaam se Pan Card Number kaise Nikle
Subject of Postनाम से पैन कार्ड नंबर कैसे निकले
ChargeFree
ModeOnline
Official Website Click Here
Video LinkClick Here

 Naam se Pan Card Number kaise Nikle ; पैन कार्ड खो गया है तो घबराएं नहीं अब अपने नाम से डाउनलोड करें अपना खोया हुआ पैन कार्ड 

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आप सभी युवाओं व नागरिकों का स्वागत करना चाहते हैं जिनका किसी न किसी वजह से पैन कार्ड हो गया है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे कि naam se pan card number kaise nikle ताकि आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकें।

पहला तरीका – Naam se Pan Card Number kaise Nikle

Naam se pan card number kaise nikle इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड नंबर को प्राप्त करना होगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन का प्ले स्टोर ओपन करना है। 

•अब आपको ओपन करने के बाद सर्च करना है, money view यह टाइप करके सर्च कर लेना है। 

•अब आपके सामने जो भी एप्लीकेशन आता है उसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है|

Naam se Pan Card Number kaise Nikle

•ओपन होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फिलप करना है। 

•उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को आपको कुछ नहीं करना आपका ऑटोमेटिक वेरीफाई ले लेगा। 

•उसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना हैं।

•अब आपको apply for loan वाले पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। 

•जिसमें आपको अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम एजुकेशन मंथली इनकम यह सारा चीज आपको फिलप करना है। 

•उसके बाद आपको गेट ऑफर वाले पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका pan नंबर शो हो जाता है जो कि इस तरह से शो करेगा। 

यह पहला तरीका है जिससे आप बिल्कुल आसान तरीके से अपना pan नंबर को निकाल सकते हैं। 

Read Also :- Whatsapp Otp Problem Solution

दुसरा तरीका:- Naam se Pan Card Number kaise Nikle

पैन कार्ड नंबर पता करने के कई तरीके हैं। 

•टोल फ्री नंबर पर कॉल करके: 

1. पैन कार्ड से जुड़ी पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1800- 180- 1961 पर कॉल करें।

2. इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के निर्देश का पालन करें। 

3. अपना पैन जाने बेकार चुने। 

4.IVR सिस्टम के निर्देश के मुताबिक अपना विवरण दर्ज करें। 

•बैंक में जाकर:-

1. अपने बैंक में जाएं और अपने खाता नंबर का जिक्र करके अनुरोध करें 

2. पासबुक प्रमाण के लिए साथले जाएं। 

3. और अपनी समस्या बताएं उसके बाद आपका पिन नंबर प्राप्त हो जाएगा। 

•आयकर विभाग की वेबसाइट या nsdl या uti की वेबसाइट पर भी जाकर आप पिन नंबर मालूम कर सकते हैं। 

1. आयकर विभाग की वेबसाइट या nsdl या uti की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर से जरिया भी अपना पैन नंबर पता किया जा सकता है।

Leave a Comment