स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

SBI Bank statement kaise download Karen हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं आप लोग बहुत ही अच्छा होंगे दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताने वाला हूं SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करना है ऑनलाइन अपने मोबाइल से। अगर आप लोग स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले एसबीआई बैंक का पूरा स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप लोगों को लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा और दोस्तों स्टेटमेंट निकालने से इसकी क्या फायदे हैं यह भी मैं आप लोग इस आर्टिकल में बताने वाला हूं।

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

• दोस्तों स्टेटमेंट निकालने का बहुत सारे फायदे हैं जैसे की आपने किसको कितना पैसा transfer किए, कितने पैसे आपने receive किया, कितना पैसा आपने बैंक खाते में जमा रखा है तो दोस्तों आप लोग यह सारी डिटेल बैंक खाते की स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद आप लोगों को सब कुछ मालूम हो जाएगा।

ये भी पढ़े ;- बंद खता चालू कितने दिन में होता है

• इसके लिए सबसे पहले आप लोगों को किसी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है सर्च बॉक्स Sbi login लिखकर सर्च कर देना है। फर्स्ट वाले लिंक पर क्लिक कर देना है।

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले



• जैसे आप लोग क्लिक कर देते है आपको continue to login पर क्लिक कर देना है।



• जैसे आप लोग इस पर क्लिक कर देते हैं उसके बाद दोस्तों आप लोगों को यूजर आईडी अपना बना लेना है अपना पासवर्ड को बना लेना है कैप्चर कोड को नीचे वाले बॉक्स में लिख देना है और सिंपली login पर क्लिक कर देना है।



• जैसे आप लोग क्लिक कर देते हैं आपके आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो नंबर आपका एसबीआई बैंक से रजिस्टर होगा दोस्तों उसे ओटीपी को आपको नीचे वाले बॉक्स में लिखकर और सिंपली submit पर क्लिक कर देना है। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले



• जैसे आप लोग क्लिक कर देते हैं आपको देखने को मिलेगा अपने अकाउंट का पूरा डिटेल्स में स्टेटस देखने को मिल जाएगा उसके बाद दोस्तों ऊपर साइड में एक थ्री लाइन दिया होगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले



• जैसे आप लोग इसके ऊपर क्लिक कर देते हैं आपको my account & profile पर क्लिक कर देना है।



• जैसे दोस्तों आप लोग प्ले कर देते आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां दोस्तों आप लोगों account statement पर क्लिक कर देना है। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले



• जैसे आप लोग अकाउंट स्टेटमेंट पर क्लिक कर देते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाती है दोस्तों स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आप लोगों को थोड़ा स्कोल्ड ऑन करना है नीचे आना है और नीचे आने में एक बार दोस्तों आपको कुछ इस तरह के पेज ओपन हो जाएगा। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले



• दोस्तों जैसे आप लोग नीचे की साइड में आते हैं तो आपको वहां पर ऑप्शन देखने को मिलता है कि आप लोग कितने महीने का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं, कितने तारीख से कितने तारीख तक स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं, कितने साल का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं, 6 month का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं दोस्तों आपको जिस महिने का या जिस साल का आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करना है उसके ऊपर आप लोगों को क्लिक कर देना है।



• दोस्तों अगर आप लोग लास्ट 6month का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोग को 6month पर क्लिक कर देना है।

• जैसे आप लोग 6 month पर क्लिक कर देते हैं यहां ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। और अगर आप देखना चाहते हैं स्टेटमेंट डाउनलोड करके दोस्तों आप लोगों को download in PDF format पर क्लिक कर देना है। उसके बाद दोस्तों go पर क्लिक कर देना है। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले



• जैसे आप लोग go पर क्लिक कर देते हैं आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा डाउनलोड का सिंपली डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।



• जैसे दोस्तों आप लोग डाउनलोड के ऊपर क्लिक कर देते हैं आपका एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट आपको देखने को मिल जाएगा। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

दोस्तों आप लोग कोई आर्टिकल कैसा लगा प्लीज कमेंट करके जरूर बताना। स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

3 thoughts on “स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले”

Leave a Comment